इटावा एकादशी पर खाटू श्याम मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
इटावा। एकादशी के पावन अवसर पर छपेटी स्थित खाटू श्याम मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए। भक्तों ने हवन, पूजन और भजन-कीर्तन के माध्यम से भगवान खाटू श्याम का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिर परिसर में दिनभर भक्ति और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला। श्रद्धालु पूरी श्रद्धा और समर्पण भाव से धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल हुए और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
मंदिर समिति द्वारा आयोजन को सफल बनाने हेतु विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वातावरण में गूंजते भजन और जयकारों ने संपूर्ण परिसर को भक्तिमय बना दिया।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा