इटावा ग्राम आशानन्दपुर बसरेहर में देवीय आपदा तेज तूफान से लोहे की टीन टकराने जनहानी होने से 8 वर्षीय सिद्धू यादव के दुःखद निधन पर उनके आवास पर विधायक सरिता भदौरिया ने जाकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की एवं चार लाख रुपये की चैक सहायता राशि के रूप में वितरण की साथ ही मृतक के पिता मुरली यादव जी के घायल होने पर 5400 रुपये के सहायता राशि चैक वितरित की,
उत्तर प्रदेश के यशस्वी मा० मुख्यमंत्री जी का स्पष्ट निर्देश है कि इस तरह की देवीय आपदा में 24 घंटे के अंदर सहायता राशि की चेक वितरण की जाए।
वही आंधी में उड़कर खेत में गिरने से महिला की मौतः परिवार को 4 लाख रुपये की सहायताराशि दी, उप जिलाधिकारी और ,तहसीलदार ने सौंपा चेक।
फ़ोटो: उपजिलाधिकारीकुमार सत्यम जीत व तहसीलदार दिलीप कुमार द्वारा पीड़ित परिजन को सहायता राशि।
जसवंतनगर के ग्राम रुकनपुरा में बुधवार रात आई तेजआंधी ने एक परिवार की जिंदगी बदल दी। द्रौपदी देवी दो मंजिला घर की छत पर चारपाई पर सो रही थीं। आंधी इतनी तेज थी कि वह चारपाई समेत हवा में उड़ गई। वह खेत में जा गिरीं और गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उन्हें इलाज के लिए तुरंत सैफई पीजीआई ले गए। वहां डॉक्टरों वहां डॉक्टरोंने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रशासन ने इस घटना पर तत्काल कार्रवाई की। उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत और तहसीलदार दिलीप कुमार समेत लेखपाल मोहम्मद जहीर ने मृतिका के परिवार को दैवीय आपदा के तहत 4 लाख रुपए की सहायता राशि दी अधिकारियों ने कहा कि यह राशि शासन की ओर से दी गई है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मददका आश्वासन दिया है। घटना के बाद से प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ परिवार की मदद कर रहा है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा