📿 1108 कुण्डलीय मृत्युन्जय माँ पीतांबरा महायज्ञ 📿
📍 स्थान: रामलीला मैदान, हिन्दू हॉस्टल के निकट, इटावा
📅 तिथि: 7 नवंबर 2025
🙏🏻 इटावा वासियों के लिए सौभाग्य का विषय है कि पहली बार माँ पीतांबरा का दिव्य महायज्ञ हमारे नगर में संपन्न हो रहा है।
🕉️ इस पावन अवसर पर यज्ञाधीश परमपूज्य गुरूजी रामदास जी महाराज स्वयम् उपस्थित रहेंगे और धूना स्थल पर 1108 कुण्डों की स्थापना के साथ महायज्ञ सम्पन्न कराएँगे।
🌺 विशेष कार्यक्रम – मातृशक्ति पद पूजन
📅 3 जून 2025, सुबह 10 बजे
👣 गुरूजी रामदास जी महाराज द्वारा मातृशक्ति का पूजन – एक ऐतिहासिक और भावनात्मक क्षण।
🎉 विशेष आकर्षण:
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ तथा पूज्य गुरूजी के साथ “नंदिनी गाय” के दिव्य दर्शन की संभावना, जो पहले भी गुरूजी के साथ देखी गई है।
📢 यज्ञ की तैयारियाँ जोरों पर हैं। पूरे देश से श्रद्धालु इस अलौकिक यज्ञ का हिस्सा बनने के लिए इटावा आ रहे हैं।
🙏🏻 आप सभी भक्तजनों से अनुरोध है कि इस महायज्ञ में सपरिवार पधारें एवं पुण्य लाभ प्राप्त करें।
🔱 “माँ पीतांबरा सर्वमंगल दायिनी हैं, उनके यज्ञ में भाग लेना स्वयं जीवन का कल्याण है।” 🔱