इटावा जिले में श्रावस्ती मॉडल के अंतर्गत अवैध कब्जों के खिलाफ एक सख्त अभियान चलाया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सराय इकदिल क्षेत्र में इकदिल नगर पंचायत के चकरोड को जेसीबी मशीन की मदद से कब्जा मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व उप जिलाधिकारी विक्रम राघव ने किया।

इसके अतिरिक्त, तहसील सदर के ग्राम चांदनपुर, सराय मलपुरा और लाखापुर में भी विभिन्न सरकारी जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया। अभियान के दौरान लगभग 6-7 एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त किया गया है। साथ ही, न्यायालय के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित किया गया और निजी विवादों का समाधान वार्ता के माध्यम से कराया गया।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal