Breaking News
Home / खबरे / इटावा / इटावा जिला अस्पताल को एनएबीएल से मिला प्रमाण पत्र,

इटावा जिला अस्पताल को एनएबीएल से मिला प्रमाण पत्र,


इटावा जिला अस्पताल को एनएबीएल से मिला प्रमाण पत्र, पैथोलॉजी इंचार्ज डॉ नीतू द्विवेदी को किया गया सम्मानित

इटावा के जिला अस्पताल को राष्ट्रीय परीक्षण और अंशांकन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (NABL) द्वारा गुणवत्ता मानकों को पूरा करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। यह मान्यता अस्पताल की पैथोलॉजी लैब को मिली है, जो जिले के लिए गर्व की बात है।

NABL – National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories

इस उपलब्धि पर सीएमएस डॉ. परितोष शुक्ला ने पैथोलॉजी इंचार्ज श्रीमती डॉ नीतू द्विवेदी को बधाई देते हुए उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि यह सम्मान अस्पताल की टीम की मेहनत और गुणवत्ता के प्रति समर्पण का परिणाम है। साथ ही उन्होंने पूरी पैथोलॉजी टीम को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट सेवाएं देने की अपेक्षा जताई।

डॉ. शुक्ला ने बताया कि इस प्रमाणन से मरीजों को सटीक जांच रिपोर्ट और विश्वसनीय पैथोलॉजिकल सेवाएं प्राप्त होंगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में और सुधार होगा।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में विकास खण्ड बढ़पुरा के सभागार में बैठक आयोजित की गई

🔊 पोस्ट को सुनें इटावा 22 अगस्त, 2025- जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *