जिलाधिकारी सभ्रांत शुक्ला के निर्देशन में नदी की सफाई कार्य का निरीक्षण
जिलाधिकारी इटावा श्री सभ्रांत शुक्ला के निर्देशानुसार तहसील सदर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मूंज से होकर बहने वाली नदी की सफाई का कार्य पूर्ण कराया गया। यह कार्य वर्षा ऋतु में कृषकों की फसल डूबने की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए कराया गया है। ग्रामीणों द्वारा समस्या से अवगत कराए जाने के पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग को निर्देशित किया था कि नदी की शीघ्र सफाई कराई जाए।
निर्देशों के अनुपालन में संबंधित विभाग द्वारा नदी की सफाई कार्य संपन्न किया गया, जिसका निरीक्षण आज दिनांक 03 जुलाई 2025 को स्वयं जिलाधिकारी महोदय द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता एवं प्रभावशीलता की समीक्षा की तथा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि आगामी मानसून के दौरान जल निकासी में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।
इस पहल से क्षेत्र के कृषकों को जलभराव की समस्या से राहत मिलने की आशा है, जिससे उनकी फसलें सुरक्षित रहेंगी।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा