जसवंतनगर/इटावा। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर नगर में तालाब किनारे स्थित ब्रह्मलीन संत खटखटा बाबा की पवित्र कुटी परिसर से एक भव्य पालकी यात्रा निकाली गई।
गुरु पर्व होने के कारण सुबह से ही कुटी परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ आना शुरू हो गई थी तथा खटखटा बाबा एवं उनके एकमात्र शिष्य गुरु ब्रह्म प्रसिद्ध नाथ की प्रतिमाओं के समक्ष दंडवत प्रणाम करने का तांता लगा हुआ था। इसके उपरांत लगभग एक घंटे तक हुई भारी बारिश के कारण कार्यक्रम में थोड़ा व्यवधान पड़ा हालांकि लगभग 10 बजे पालकी यात्रा कुटी परिसर से निकलकर बैंड बाजों के साथ आगे बढ़ी होम गंज बाजार, नगर पालिका कार्यालय, बड़ा चौराहा, पालिका बाजार, सदर बाजार ,छोटा चौराहा, पंसारी बाजार, लोहा मंडी, जैन बाजार, कटरा बिल्लोचियान होते हुए बिलैया मठ स्थित शिवालय पर पहुंची इसके उपरांत पालकी यात्रा फक्कड़पुरा, कटरा पुख्ता, कटरा बुलाकी दास में जगह-जगह बाबा की पालकी की आरती उतारी गई, जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। नगर भ्रमण के दौरान अनेक स्थानों पर पालकी यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। पालकी यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे शामिल रहे।
इस दौरान पालकी यात्रा में शामिल लोगों में महंत मोहन गिरी, चुन्नू चौरसिया, प्यारेलाल, अवनीश गुप्ता, बिल्लू यादव, गोपाल गुप्ता आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा