नहर में 30 घंटे की तलाश के बाद,NDRF टीम व ग्रामीणों ने निकाला 22 वर्षीय अमन का शव
जसवंतनगर:भोगनीपुर गंग नहर से 22 वर्षीय अमन का श&व बरामद किया गया है। टकपुरा गांव के निवासी अमन ने शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे नहर में छलांग लगाई थी।
सड़क किनारे मक्का सुखा रहे किसानों ने युवक को नहर में कूदते देखा। उन्होंने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचित किया। मौके पर सीओ आयुषी सिंह, थाना प्रभारी रामसहाय सिंह पहुंचे। पीआरवी पुलिस, फायर ब्रिगेड और गोताखोरों की टीम ने तलाश शुरू की।
रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर नगला बंसी गांव के सामने नहर के पानी मे उतराता श&व बरामद किया गया है। एनडीआरएफ टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। उपनिरीक्षक ललित चतुर्वेदी ने मृतक के भाई शिवम से श&व की पहचान कराई।
अमन तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी एक छोटी बहन प्रियंका है। उसकी मां मधु देवी और पत्नी कीर्ति का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद श&व को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा