योगी सरकार की आदर्श ग्राम पंचायत की खास रिपोर्ट
इटावा ग्राम पंचायत विजयपुरा बदहाली से लेकर सुंदरता तक की विकास यात्रा
जनपद इटावा, ब्लॉक बढ़पुरा ग्राम पंचायत विजयपुरा ने ‘आदर्श ग्राम पंचायत’ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। कभी बदहाल हालात में रहा यह गाँव अब एक आदर्श और सुविधायुक्त गाँव के रूप में उभर कर सामने आया है। इसका श्रेय गाँव की सचिव वसुंधरा शर्मा और प्रधान उमेश कुमार तिवारी के अथक प्रयासों को जाता है, जिनकी मेहनत और संकल्प ने गाँव की तस्वीर ही बदल दी।
ग्राम प्रधान उमेश तिवारी ने बताया कि विधायक सरिता भदौरिया के सहयोग से गाँव की जर्जर सड़कों को पूरी तरह से नए तरीके से बनवाया गया। शासन से बीते चार वर्षों में 70–80 लाख रुपये की धनराशि विकास कार्यों के लिए मिली है, जिसका भरपूर उपयोग किया गया।
जल व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव गाँव में पहले पीने के पानी की भारी समस्या थी। अब 14 समरसेबल पंप लगाए गए हैं।पाइपलाइन के ज़रिए हर घर तक पानी पहुँच रहा है।6 वाटर कूलर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए हैं।पूरे गाँव में 100 स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई हैं, जिससे रात के समय भी गाँव रोशन रहता है।साथ ही हाई मास्क लाइट भी लगवाई गई है, जो मुख्य चौराहों पर उजाला देती है।
गाँव में एक सुंदर अमृत सरोवर तालाब का निर्माण किया गया है, जो पक्षियों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है।यह सरोवर गाँव की सुंदरता में चार चाँद लगाता है।एक श्मशान घाट का निर्माण भी किया जा रहा है ताकि अंतिम संस्कार की प्रक्रिया सम्मानजनक और व्यवस्थित हो सके।चार प्रमुख गलियों का निर्माण विधायक और सांसद निधि से कराया गया है, जिससे गाँव में आवागमन सुगम हुआ है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा