इटावा: सदर विधायक सरिता भदौरिया ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, राहत सामग्री वितरित
चंबल नदी में उफान से कई गांवों में पानी घुसा, विधायक ने मौके पर पहुंचकर संभाली कमान
इटावा, 2 अगस्त:
चंबल नदी के जलस्तर में अचानक हुई वृद्धि ने इटावा जिले के पार पट्टी क्षेत्र के पछांयगांव, बसवारा सहित कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए सदर विधायक सरिता भदौरिया ने स्वयं बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की और राहत कार्यों की निगरानी की।
जिलाधिकारी के साथ किया प्रभावित इलाकों का निरीक्षण
विधायक सरिता भदौरिया ने जिलाधिकारी इटावा के साथ संयुक्त रूप से क्षेत्र का भ्रमण किया और प्रभावित परिवारों को राशन, पेयजल, दवाइयां व कपड़े जैसी जरूरी राहत सामग्री वितरित की।
सरकार कर रही है हरसंभव मदद – विधायक
ग्रामीणों से संवाद करते हुए विधायक ने कहा:“सरकार हर प्रभावित व्यक्ति तक मदद पहुंचाने के लिए दिन-रात प्रयास कर रही है। किसी को भी अकेला महसूस नहीं होने दिया जाएगा।”
मुख्यमंत्री के निर्देश पर चल रही व्यापक राहत व्यवस्था
उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत बाढ़ प्रभावित सभी जिलों में राहत और बचाव कार्य प्राथमिकता पर किए जा रहे हैं। इटावा में नावों की व्यवस्था, राहत शिविरों की स्थापना और चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जा रही है।
स्थानीय प्रशासन व स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग
राहत कार्यों में स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका भी सराहनीय रही है, जो लगातार प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा