*सीएचसी पर हुआ महिलाओं का निशुल्क प्रशिक्षण, 60 से ज्यादा महिलाओं ने कराया परीक्षण*

जसवंत नगर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के तहत गुरुवार को केंद्र अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह के देख रेख में विशेष कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे लगभग 60 से ज्यादा गर्भवती महिलाओं की सम्पूर्ण जांचे तथा निशुल्क अल्ट्रासाउंड की आईडी बनाई गई जिससे महिलाओं को सरकारी लाभ मिल सकें।केंद्र अधीक्षक ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है। गर्भावस्था में प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं में कमी लाता है। उन्होंने बताया इस अभियान की सहायता से प्रसव के पहले ही संभावित जटिलता का पता चल जाता है। जिससे प्रसव के दौरान होने वाली जटिलता में काफी कमी भी आती है। अत्यधिक रक्तस्राव से महिला की जान जाने की संभावना सबसे अधिक होती है। प्रसव पूर्व जांच में यदि खून की कमी होती है तब ऐसी महिलाओं को आयरन की गोली के साथ पोषक पदार्थों के सेवन के विषय में सलाह भी दी जाती है। इस दिशा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रभावी रूप से सुदूर गांवों में रहने वाली महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है एवं इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी अंकुश लगाने में सफलता मिल रही है।स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.रिद्धिमा गौर ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई, साथ ही गर्भवती महिलाओं को फोलिक एसिड, आयरन फल व पौष्टिक आहार का भी वितरण किया गया। इस डॉ. विकास अग्निहोत्री , स्टाफ नर्स अम्रता सिंह, रजनी चौधरी, नीलम, प्रीति, तथा अन्य कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal