#मुख्यमंत्री_अभ्युदय_योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान निःशुल्क कराना है। छात्रों को उनकी क्षमता का प्रदर्शन करने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाता है।
👉कोचिंग: -योजना के तहत, छात्रों को IIT-JEE, NEET, UPSC, UPPSC, Police, जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध है।
👉पात्रता: – योजना के तहत, आर्थिक रूप से पिछड़े और गरीब छात्र आवेदन कर सकते हैं।
👉आवेदन: – आंनलाइन आवेदन हेतु https://abhyuday.one/student-registration बेबसाइट पर आवेदन कर सकते है।
तथा
👉आफलाइन आवेदन हेतु “फार्म मिलने का स्थान”
1- कार्यालय समाज कल्याण अधिकारी, इटावा।
2- राजकीय इण्टर कालेज, इटावा।
3- चै0 चरण सिंह पी.जी. कालेज, हैवरा, इटावा।
4- सम्बन्धित कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी ।
C Times Etawah Online News Portal