सरकारी स्कूल की छात्रा ने रचा इतिहास: अटल आवासीयविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में छवि का चयन, स्कूल में मनाया
जसवंतनगर: कंपोजिट विद्यालय बलैयापुर में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्रा छवि की सफलता थी। छवि ने अटल आवासीय विद्यालय की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
समारोह की शोभा परियोजना लखनऊ कार्यालय से पधारे विशेष अतिथियों ने बढ़ाई। निपुण प्रभारी लविका, जिलासमन्वयक प्रशिक्षण ज्ञानेंद्र कुमार और स्टेट रिसोर्स प्सनसंजीव चतुर्वेदी विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
कार्यक्रम में निपुण प्रभारी लविका ने छात्रों से सीधा संवाद किया। उन्होंने शिक्षकों के साथ निपुण लक्ष्य प्राप्ति पर विस्तृत चर्चा की। विद्यालय की प्रगति देख उन्होंने विद्यालय परिवार को बधाई दी।समारोह में ग्राम प्रधान रामदास दिवाकर, एसएमसी अध्यक्ष सीमा देवी और उपाध्यक्ष पप्पू गौतम विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक शशिभूषण सिंह ने सभी का स्वागत किया।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा