Breaking News
Home / खबरे / इटावा / गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर ‘मदर्स हार्ट प्ले स्कूल’ का लोहान्ना चौराहा पर हुआ भव्य शुभारंभ

गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर ‘मदर्स हार्ट प्ले स्कूल’ का लोहान्ना चौराहा पर हुआ भव्य शुभारंभ


गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर ‘मदर्स हार्ट प्ले स्कूल’ का लोहान्ना चौराहा पर हुआ भव्य शुभारंभ

लोहान्ना चौराहा, [10-07-2025]: आज गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर मदर्स हार्ट प्ले स्कूल का शुभारंभ लोहान्ना चौराहा पर ज़िलाध्यक्ष माननीय अन्नू गुप्ता जी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन रिबन काटकर, माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस गरिमामय अवसर पर कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें श्री धीरेन्द्र चौबे जी, महामंत्री जितेन्द्र गौड़ जी, विकास भदौरिया जी, कृष्ण मुरारी जी, सतेन्द्र राजपूत जी, हैप्पी जैन, सत्यम राजपूत अनुज जी, एवं प्रीति दुबे जी सम्मिलित थे।

विद्यालय के प्रबंधक डॉ. संजीव कुमार अग्रवाल ने माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया, वहीं प्राचार्या श्रीमती नमिता तिवारी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी आगंतुक अतिथियों का डॉ. अग्रवाल द्वारा माला एवं पटका पहनाकर अभिनंदन किया गया। श्रीमती प्रीति दुबे जी का विशेष स्वागत प्राचार्या द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं बुके देकर किया गया।

श्री कृष्ण मुरारी गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, “बच्चों की शिक्षा की नींव प्ले ग्रुप से ही रखी जाती है। जैसा संस्कार उन्हें बचपन में दिया जाता है, वे उसी दिशा में जीवनभर आगे बढ़ते हैं।”

श्री जितेन्द्र भदौरिया जी ने बच्चों को “गीली मिट्टी” की संज्ञा देते हुए कहा कि उन्हें आकार देने का कार्य एक कुशल शिक्षक का होता है और इस विद्यालय से ऐसी ही अपेक्षा की जाती है।

श्री जितेन्द्र गौड़ जी ने बताया कि विद्यालय की एक शाखा चौगुर्जी में विगत 25 वर्षों से सफलतापूर्वक संचालित हो रही है, जहाँ बच्चों को न केवल अकादमिक बल्कि प्रैक्टिकल और व्यावसायिक ज्ञान भी प्रदान किया जा रहा है। अब लोहान्ना में यह नई शाखा भी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देगी।

प्राचार्या श्रीमती नमिता तिवारी ने बताया कि मदर्स हार्ट प्ले स्कूल एवं एस.बी.एम. जूनियर हाई स्कूल चौगुर्जी में 25 वर्षों से संचालित हैं, और उनका उद्देश्य बच्चों को समग्र रूप से विकसित करना एवं उन्हें उच्च शिक्षा के लिए सक्षम बनाना है।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं स्कूल स्टाफ — पुनीत कौशिक, अंजू वर्मा, शालिनी दुबे, दीप्ति, भूमि, अनजनी, दिव्या, कल्पना, शायना, रीना, अफजाल, रवींद्र एवं अन्य सभी उपस्थितजनों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

अधीक्षण अभियंता ऋषभ देव ने संभाला कार्यभार

🔊 पोस्ट को सुनें *उपभोक्ताओं से की बिजली बिल राहत योजना का लाभ लेने की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *