सैफई (इटावा) 27 मार्च 2025।उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैंफई के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभागध्यक्ष डॉ आदित्य शिवहरे को द अमेरिकन यूनिवर्सिटी फॉर ग्लोबल पीस द्वारा “डॉक्टर ऑफ ह्यूमैनिटी” की मानद उपाधि प्रदान की गईं।
नोएडा में 26 मार्च को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में द अमेरिकन यूनिवर्सिटी फॉर ग्लोबल पीस द्वारा पीस कॉन्फ्रेंस और अवार्ड सेरेमनी में भारत के कुल 15 सदस्यों को उपाधि प्रदान की गईं, जिसमें यूपीयूएमएस के मेडिसिन टेक्निकल ऑफीसर डॉ.राकेश मीणा को भी उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए “डॉक्टर ऑफ ह्यूमैनिटी की मानद उपाधि” प्रदान की गईं व इसी क्रम में डॉ.नौरतन सिंह, टेक्निकल ऑफिसर(यूपीयूएमएस) सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस भी प्रदान किया गया।
डॉ.नौरतन ने बताया कि द अमेरिकन यूनिवर्सिटी फॉर ग्लोबल पीस विश्व भर में शांति और सस्टेनेंस एनवायरनमेंटल फ्रेंडली लिविंग को प्रमोट करती है। युद्ध क्षेत्र और जहां पर डेजर्टिफिकेशन हुआ है, वहां पर भोजन, पानी, प्रेम-सद्भावना और वातावरण संरक्षण आदि में मदद पहुंचाना व थर्ड वर्ल्ड कंट्रीज में जो नेचुरल रिसोर्सेज समाप्त हो गए हैं, उनके नागरिकों को एनवायरनमेंटल प्रोटेक्टिव मेजर्स में फाइनेंशियल सपोर्ट, रिसर्च सपोर्ट और कोलैबोरेशन में मदद करना व नई रिसर्च और टेक्नोलॉजी जो इको फ्रेंडली हो उसे सपोर्ट करना जैसे- गन्ने की ईंटें घर बनाने के लिए, हवा साफ और पानी की बचत और सफाई करने के सेटअप करवाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहा है यह विश्वविद्यालय।कुलपति प्रो डॉ पीके जैन, प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. रमाकांत, चिकित्सा अधीक्षक प्रो डॉ एसपी सिंह, संकायध्यक्ष प्रो. डॉ. आदेश कुमार ने डॉ आदित्य, डॉ नौरतन व राकेश मीणा को मिली उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामनाएं भी दी।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा