इटावा 27 मार्च, 2025- प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदर्शिनी पंडाल में आज तीसरे दिन विकास उत्सव मेले का आयोजन माननीय सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया की अध्यक्षता में किया गया। सेवा सुरक्षा और सुशासन समारोह के तृतीय दिन सांस्कृतिक विभाग द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में माननीय सदर विधायक जी द्वारा 25 अल्पसंख्यक व्यक्तियों को छात्रवृत्ति का प्रमाण पत्र दिया गया एवं 50 पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को प्रमाण पत्र, 25 समाज कल्याण विभाग द्वारा एससी/एसटी, जनरल के व्यक्तियों काे प्रमाण पत्र, ओ लेवल के 35 बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया।
विधायक जी द्वारा 9 व्यक्तियों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 213 व्यक्तियों को एम0आर0 किट, 25 व्यक्तियों को वैशाखी छोटी, 5 व्यक्तियों को सी0पी0चेयर, 17 व्यक्तियों को ब्रेल किट, 5 व्यक्तियों को व्हीलचेयर बड़ी, 5 व्यक्तियों को कान की मशीन, 6 व्यक्तियों को ट्राईसाइकिल आदि उपकरण वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अवनीश राय, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रविन्द्र कुमार शशि सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं लाभार्थी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा