तिजौरा में प्राथमिक स्कूल बंद, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च की चेतावनी…..
इटावा जनपद जसवंतनगर के गांव तिजौरा में शासन द्वारा प्राथमिक विद्यालय बंद किए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में अभिभावक और ग्रामीण सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
अभिभावकों का कहना है कि स्कूल बंद होने से छोटे बच्चों को दूर के स्कूलों में जाना पड़ रहा है। इससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस फैसले से बच्चों के शिक्षा के अधिकार का हनन हो रहा है।
प्रदर्शन में अखिलेश राठौर, बिजेंद्र ठाकुर, श्याम सुंदर राठौर, अरुण कुशवाह, प्रवीण धनगर समेत कई ग्रामीण शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर स्कूल को फिर से नहीं खोला गया तो वे बच्चों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक विद्यालय दोबारा शुरू नहीं होता, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा