जसवंतनगर /इटावा। बलरई थाना क्षेत्र के ग्राम कीरतपुर में रविवार की शाम जमीनी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। जमीन को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई थी, लेकिन पंचायत में समझौते की जगह कहासुनी बढ़ गई और मामला हिंसा में बदल गया।
लाठी-डंडों से हुए हमले में दोनों पक्षों से लगभग दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान रीना व मीना पुत्री रामू, रामू पुत्र फूलचन्द्र और अजय चन्द्र सिंह पुत्र करन सिंह के रूप में हुई है। सभी घायलों को पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घायल रामू ने बताया कि पंचायत के दौरान विपक्षी पक्ष ने अचानक कुल्हाड़ी व डंडों से हमला बोल दिया, जिससे उनकी बेटियों समेत वे भी घायल हो गए। सूचना पर बलरई थाना प्रभारी दिवाकर सरोज मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। ग्राम सभा में आवादी की भूमि पर कब्जा करने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था गांव में एहतियातन पुलिस कांस्टेबल को तैनात कर दिया गया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।