सुशीला हॉस्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
इटावा, सुशीला हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, रेलवे स्टेशन इटावा में आज एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन प्रसिद्ध वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता सिंह (MBBS, MS, DGO) के नेतृत्व में किया गया।
शिविर में लगभग 90 महिलाओं ने पंजीकरण कराया, जिनका निःशुल्क परीक्षण किया गया। मरीजों को मुफ्त दवाइयां और जांच सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं।
इस शिविर का उद्देश्य समाज की गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं को स्त्री रोग एवं गर्भावस्था से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु सहायता प्रदान करना था, ताकि उन्हें समय पर उचित इलाज मिल सके।
शिविर में पंजीकरण कराने वाली महिलाओं को नॉर्मल डिलीवरी, सिजेरियन, बच्चेदानी एवं रसौली के ऑपरेशन पर विशेष छूट भी दी गई।
सुशीला हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर डॉ. डी.के. सिंह ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा, ताकि गरीब जनता को निःशुल्क सलाह, जांच और दवाइयों का लाभ मिल सके।
इस शिविर में दूर-दराज़ से आई महिलाओं ने अपनी समस्याओं का निराकरण कराया और अस्पताल की पहल की सराहना की।