इटावा 22 अगस्त, 2025- जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में विकास खण्ड बढ़पुरा के सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कुल संचालित 11 गौशलाओं के बारे में एक-एक गोशालाबार समीक्षा की गयी। सभी में गौशालाओं में साफ सफाई पर ध्यान देते हुए उनके पोषण के बारे में महोदय द्वारा निर्देशित किया गया। सभी गौशालाओं में हरा चारा की व्यवस्था हेतु ग्राम सभा की जमीन है तो उस पर और नहीं है। तो अन्य किसी भूमि पर हरा चारा की व्यवस्था करायी जाये जिससे गोवंश को 12 महीने हरा चारा उपलब्ध हो सके। चारा काटने की मशीन जिन गौशाला में नहीं है वहाँ कृषि यन्त्रीकरण योजना में टोकन निकालकर 50 प्रतिशत अनुदान पर क्रय कर अवश्य रखे। प्रत्येक गौशाला का डाक्टर द्वारा निरीक्षण एवं शत प्रतिशत टैगिंग के निर्देश और दाना, पानी, नमक आदि व्यवस्था को पूर्वा रखे। सभी गौशालाओं में सहभागिता के अन्तर्गत गौवंश लाभर्थियों को दिये जाये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि भविष्य में यदि गौशाला में किसी प्रकार की अव्यवस्था मिलती है तो प्रधान एवं सचिव मुख्य रूप से उत्तरदायी होगें।
उक्त बैठक के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी श्री मनोज कुमार गुप्ता, बी०डी०ओ० श्री ओंकार सिंह, ए०डी०ओ० (आई०एस०बी०) श्री राजीव कुमार सहित सभी सम्बन्धित सचिव एवं प्रधान तथा डाक्टर उपस्थित रहे।