मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत छात्रा को एक दिन का प्रधानाचार्य बनाया गया।
मिशन शक्ति 5.0 के तहत आज राजकीय इंटर कॉलेज, इटावा में कक्षा 8 की छात्रा कुमारी गुंजन को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य का दायित्व सौंपा गया। यह पहल महिलाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, नारी सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से की गई है।
कुमारी गुंजन ने विद्यालय की प्रार्थना सभा का संचालन किया, शिक्षकों से संवाद किया और विद्यालय प्रबंधन की गतिविधियों को निकट से समझा। गुंजन ने बताया कि वह बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहती हैं और समाज सेवा में अपना योगदान देना चाहती हैं।कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य डॉ. दीपक कुमार सक्सेना ने कहा कि “मिशन शक्ति जैसी पहलें बालिकाओं एवं महिलाओं में नेतृत्व, आत्मविश्वास और स्वावलंबन की भावना जगाने में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। नारी सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में यह कदम अत्यंत सराहनीय है। आज गुंजन ने जिस गंभीरता और आत्मविश्वास से प्रधानाचार्य का कार्य संभाला, वह सभी के लिए प्रेरणा है।”
प्रवक्ता डॉ. निधि चतुर्वेदी ने इस अवसर पर कहा
“आज की बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। नारी सुरक्षा, स्वाभिमान और सम्मान के प्रति जागरूक समाज ही सशक्त भारत की नींव रख सकता है। गुंजन जैसी छात्राएँ हमारे समाज का भविष्य हैं। हमें गर्व है कि हमारे विद्यालय की छात्राएँ न केवल शिक्षा में बल्कि नेतृत्व और आत्मनिर्भरता में भी उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं।”विद्यालय परिवार ने कुमारी गुंजन को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा