*बाईको की आमने-सामने भिडंत में दो गंभीर घायल, सैफई रेफर*
जसवंतनगर।थाना क्षेत्र के छिमारा सड़क मार्ग पर दो बाइक सवारों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत में दो लोग गंभीर घायल हो गए जिन्हें गंभीर अवस्था में सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। गुरुवार की शाम को छिमारा मार्ग पर क्षेत्र के परसौआ के रहने वाले अखिलेश कुमार पुत्र शिवकिशोर उम्र करीब 35 वर्ष अपनी बाइक से जसवंतनगर बाजार करने के उपरांत घर जा रहे थे जैसे ही वह ग्राम हरकुपुरा के पास पहुंचे तभी सामने से छिमारा की तरफ से आ रहे अपाचे मोटरसाइकिल सवार दर्शन सिंह पुत्र राधाकृष्ण उम्र करीब 24 वर्ष गाँव दुर्गापुरा धरबार के रहने वाले की सामने से आ रहे बाइक सवार अखिलेश से जबरदस्त भिडंत हो गई जिससे दोनों बाइक सवार अखिलेश और दर्शन सिंह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस के ईएमटी अनोज कुमार पायलट विपिन पाल ने दोनों घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां सीएचसी अधीक्षक डॉ वीरेंद्र ने उपचार के बाद दोनों गंभीर घायलों की चिंताजनक हालत देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
रिपोर्ट सुबोध पाठक इटावा