Breaking News
Home / खबरे / इटावा / इटावा से दिल छू लेने वाली खबर — बेसहारा कुत्तों का सहारा बनी Helpless Paws टीम

इटावा से दिल छू लेने वाली खबर — बेसहारा कुत्तों का सहारा बनी Helpless Paws टीम


इटावा से दिल छू लेने वाली खबर — बेसहारा कुत्तों का सहारा बनी Helpless Paws टीम

इटावा (उत्तर प्रदेश):Helpless Paws नाम की एनिमल रेस्क्यू टीम ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। जसवंतनगर थाना क्षेत्र के मलाजनी के समीप स्थित एक ढाबे से दो पपीज़ (नन्हे कुत्ते) को बरामद कर उनकी डॉग मॉम से दोबारा मिलाने में सफलता पाई है।लाभकारी संगठन है जो सड़कों पर बेसहारा, घायल और भूखे कुत्तों की मदद करता है।हमारा उद्देश्य है — हर एक प्यारे पंजे को सुरक्षा, खाना और प्यार देना।प्रतीक कुमार,निक्की ठाकुर,श्रेया दीक्षित,विरिम के इस सराहनीय कार्य की तारीफ़ हो रही।


जानकारी के अनुसार, मोहल्ले के एक व्यक्ति ने इन दोनों पपीज़ को अपरहरण कर एक ढाबे पर बेच दिया था। Helpless Paws टीम ने लगातार दो हफ्ते की मेहनत और तलाश के बाद इन पपीज़ को ढूंढ निकाला।


सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों को सुरक्षित वापस उनकी मां के पास पहुँचाया। टीम ने पपीज़ बेचने वाले व्यक्ति से पूछताछ के बाद उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की है।Helpless Paws टीम का यह सराहनीय कदम सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है — लोगों ने इस टीम की संवेदनशीलता और समर्पण की जमकर तारीफ की है।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

अजय गुप्ता रवि पोरवाल को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का सहसंयोजक बनाए जाने पर हुआ भव्य स्वागत

🔊 पोस्ट को सुनें अजय गुप्ता रवि पोरवाल को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ का सहसंयोजक बनाए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *