Breaking News
Home / अधिकारी / शिविर में स्टेशन अधीक्षक सहित एक दर्जन अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया

शिविर में स्टेशन अधीक्षक सहित एक दर्जन अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया


इटावा । सामाजिक दायित्वों के निर्वहन एवं मानव सेवा के संकल्प को सशक्त करते हुए जिला चिकित्सालय के सहयोग से शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन इटावा जंक्शन पर किया। शिविर में स्टेशन अधीक्षक सहित एक दर्जन अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं को ब्लड बैंक की ओर से सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए ।

जंक्शन पर लगाए गए शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना था। ब्लड बैंक प्रभारी डा. नीतू द्विवेदी ने कहा कि रक्तदान एक महान दान है, जिससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को नया जीवन मिलता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को समाज के हित में नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। शिविर में ब्लड बैंक की टीम में शामिल डा. नवनीत लैब टेक्नीशियन अर्जुन सिंह काउंसलर रजनी स्टाफ नर्स नरेंद्र गोस्वामी वार्ड बॉय राघवेंद्र ने सभी रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच की। रक्तदान के बाद डा. नीतू द्विवेदी ने सर्टिफिकेट प्रदान किए । रेलवे प्रशासन ने कहा कि प्रयागराज मण्डल में इस तरह के रक्तदान शिविर और भी आयोजित किए जाएंगे ।
शिविर में स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना वाणिज्य निरीक्षक नरेश मीना पॉइंट्स मैन दलेल सिंह टेक्नीशियन हर्षित कुमार एसएसई विनोद यादव सियाराम बिन्द स्टेशन मास्टर धीरज कुमार मीना अमन सिंह अभय नाथ दुबे पॉइंट्स मैन मनोज कुमार मीना सीबीएस गजेंद्र प्रसाद टेक्नीशियन जय सिंह ने रक्तदान किया ।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज धरवार में छात्राओं को जागरूक किया

🔊 पोस्ट को सुनें *अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर राजकीय इंटर कॉलेज धरवार में छात्राओं को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *