Breaking News
Home / खबरे / चकरनगर / किसान नौजवान मंच का “मिशन चंबल घारी” जन-जागरण अभियान

किसान नौजवान मंच का “मिशन चंबल घारी” जन-जागरण अभियान


🌾 किसान नौजवान मंच का “मिशन चंबल घारी” जन-जागरण अभियान

रोजगार बढ़ाओ – गरीबी हटाओ – चलो गाँव की ओर

इटावा (उ.प्र.)किसान नौजवान मंच के तत्वावधान में चकरनगर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत कंधे सीधार में “मिशन चंबल घारी” के तहत रोजगार बढ़ाओ, गरीबी हटाओ, चलो गाँव की ओर के नारे के साथ एक विशाल जन-जागरण अभियान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न मिशन केंद्रों के अध्यक्षों की नियुक्ति की गई। जिनमें केन्ह, जगतौली, चकरनगर, कुंदौल, गौहानी और भरेह के अध्यक्ष शामिल हैं।

मुख्य अतिथि माननीय रविन्द्र सिंह तोमर, पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, किसान नौजवान मंच ने नव-नियुक्त अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।



🎯 रविन्द्र सिंह तोमर का संदेश

माननीय तोमर जी ने कहा कि मिशन केंद्र अध्यक्ष अब अपने-अपने क्षेत्रों में बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक मिशन के उद्देश्यों को पहुँचाने का कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि “चंबल–यमुना घाटी क्षेत्र” की गरीबी, पिछड़ापन और बेरोजगारी को दूर करने हेतु किसान नौजवान मंच लगातार संघर्षरत रहेगा।

उन्होंने आगे कहा कि मिशन के माध्यम से —

  • चंबल, यमुना, क्वारी, पहुंज और सिंध नदियों के बीहड़ों का समतलीकरण किया जाएगा,

  • स्थानीय उद्योग-धंधों को बढ़ावा मिलेगा,

  • चंबल घाटों को पुनः खुलवाने, रेट खनन में पारदर्शिता,

  • कर्मचारियों की पेंशन व्यवस्था,

  • गौ-अभयारण्य की सुरक्षा,

  • और किसानों की फसल की सुरक्षा जैसे विषयों पर विशेष कार्य होंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि किसान नौजवान मंच का उद्देश्य “चंबल प्रदेश” बनाकर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करना है।


👥 कार्यक्रम के संयोजक एवं पदाधिकारी

कार्यक्रम के संयोजक कुलदीप चौहान एवं सुनील तिवारी रहे।
इस अवसर पर

  • क्षेत्रपाल सिंह तोमर – जिला अध्यक्ष

  • कृपाराम राजपूत – जिला उपाध्यक्ष

  • मनोज दिवाकर – अध्यक्ष (एस.सी. प्रकोष्ठ)

  • संतोष पाण्डेय – प्रवक्ता

  • सुशीला राजावत – विधानसभा संयोजक

  • चित्रा परिहार – जिला संगठन मंत्री (मंच संचालन)

  • नरायण हिल्टन, विपिन तिवारी, आदित्य सिकरवार, राकेश तोमर,
    रामराज सिंह चौहान, बालमुकुन्द चौहान, देवेन्द्र भदौरिया,
    तेजेन्द्र चौहान, संदीप चौहान, गोली जादौन सहित बड़ी संख्या में
    युवा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


💬 समापन संदेश

सत्य परेशान हो सकता है, पर पराजित नहीं।
किसान नौजवान मंच

 

रिपोर्ट आशु चौहान ,इटावा 

About C Times Etawah

Check Also

सैफई में आर्यन यादव और लद्दाख की वकील सेरिंग का विवाह 25 नवंबर को

🔊 पोस्ट को सुनें सैफई में आर्यन यादव और लद्दाख की वकील सेरिंग का विवाह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *