*ज्वालापुर में लगी भीषण आग,हजारों का नुकसान*
जसवंतनगर। क्षेत्र के ग्राम ज्वालापुर में शनिवार तड़के भीषण आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। कुलदीप यादव पुत्र मोहकम सिंह के घर के पास रखे भूसे में सुबह करीब चार बजे संदिग्ध हालात में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पास में रखे लकड़ी के टर्टर सहित अन्य सामान को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की लपटें उठती देख घरवाले जागे और आग बुझाने का प्रयास किया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन ग्रामीणों ने ही कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग से घर में रखा भूसा और अन्य सामान पूरी तरह जल गया। मौके पर पहुंचे लेखपाल मोहम्मद जहीर खान ने घटनास्थल का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया और अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है।
पीड़ित कुलदीप यादव ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि समय पर आग पर काबू न पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रिपोर्ट सुबोध पाठक, जसवंतनगर
C Times Etawah Online News Portal