Breaking News
Home / खबरे / इटावा / जन शिक्षण संस्थान के कार्यालय मकसूदपुरा में आज प्रबन्ध समिति की बैठक आयोजित की गई

जन शिक्षण संस्थान के कार्यालय मकसूदपुरा में आज प्रबन्ध समिति की बैठक आयोजित की गई


इटावा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान के कार्यालय मकसूदपुरा में आज प्रबन्ध समिति की बैठक चैयरमैन आशीष कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता सुश्री नमिता तिवारी द्वारा की गई। संचालन संस्थान के कार्यकारी निदेशक हरि नारायण बाजपेयी के द्वारा किया गया।

बैठक में कार्यकारी निदेशक हरि नारायण बाजपेयी ने 2024-25 की प्रगति रिपोर्ट को प्रस्तुत करते हुए बताया कि जनपद में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सिलाई के 25, पार्लर के 25, वायरमैन के 5 हेल्पर इलेक्ट्रिकल टेक्नीशियन के 5 फल सरंक्षण के 10, कढ़ाई के 10, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 10 प्रशिक्षण केन्द्र संचालित किए गए।

मार्च 2025 तक कुल 90 प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से 1800 लाभार्थी लाभ प्राप्त कर चुके है।

बैठक में उपाध्यक्ष नमिता तिवारी, उप आयुक्त जिला उद्योग केन्द्र, जिलाधिकारी प्रतिनिधि प्रबन्धक कौशल विकास मिशन विवेक कुलश्रेष्ठ, शाखा प्रबन्धक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जितेंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी नगर जयपाल सिंह, प्रधानाचार्य पारुल सिंह, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रधानाचार्य प्रतिनिधि तबस्सुम तौकीर, रीता त्रिपाठी, किरण गुप्ता, अशोक कुमार चौहान, श्रीमती सोनिया चक, दीप नारायण शुक्ला उपस्थित रहे।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को नमन करते हुए नगर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सायंकाल एक तिरंगा यात्रा निकाली गई

🔊 पोस्ट को सुनें जसवंतनगर/इटावा। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के अदम्य साहस और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *