नवांगतुक सीओ आयुषी सिंह ने संभाला कार्यभार, अपराध और अराजकता पर सख्ती का ऐलान
जसवंत नगर। क्षेत्र में नवांगतुक क्षेत्राधिकारी (सीओ) के रूप में पीपीएस अधिकारी आयुषी सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मूल रूप से मुरादाबाद जिले की निवासी आयुषी सिंह की यह पहली पोस्टिंग है। प्रशिक्षण पूरी कर लौटीं सीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि क्षेत्र में कोई भी अवैध गतिविधि नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाना, महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करना उनकी प्राथमिक प्राथमिकता होगी।

सीओ ने सट्टा कारोबार और अवैध मिट्टी खनन को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यातायात व्यवस्था सुधारने पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें ट्रैफिक का चार्ज भी सौंपा गया है और नगर क्षेत्र में जाम की बड़ी वजह बन चुके ई-रिक्शा चालकों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। सीओ आयुषी सिंह ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस सदैव तत्पर है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal