जसवंतनगर/इटावा। कुंजपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में नट, बजनिया समाज की एक बैठक की गई। इस बैठक में पूज्य बाबा आशाराम के मंदिर के सौंदर्यीकरण की मांग राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान सिंह के द्वारा की गई और महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। उन्होंने बताया कि यह मेला इस समाज के लिए एक सिद्धपीठ है । इस मेले में पूरे भारत से नट, बंजानिया समाज के लोग आते हैं जिनको ठहरने के लिए असुविधाओं का सामना करना पड़ता है इसके लिए कुंजपुर मंदिर परिसर में एक हॉल का निर्माण तथा फर्श को पक्का कराए जाने की मांग रखी। जनडैल सिंह द्वारा बताया गया मंदिर के आसपास खेल तमाशा तथा दुकानों के लगाने के लिए व्यवस्था की जाए। बैठक में सह विभाग संघचालक रामनरेश शर्मा द्वारा नट ,बंजानिया समाज का इतिहास बताया गया। उन्होंने बताया की 1871 ई 0 में अंग्रेजों द्वारा इस समाज को अपराधी घोषित किया गया था तथा अंग्रेजों द्वारा शोषण किया जाता था। उन्होंने बताया इस समाज का इतिहास पराक्रम भरा रहा है यह समाज हमेशा मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक संघर्ष ही करता रहा है।
इटावा विभाग के घुमंतु जनजाति कार्य विभाग के प्रमुख दीपेश तिवारी द्वारा इन जनजातियों के लिए आरएसएस द्वारा किए जा रहे कार्यों को बताया गया ।जनपद इटावा के जिला प्रचारक शिवम द्वारा इस समाज द्वारा किए जाने वाले इस आयोजन के लिए बधाई दी और उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा मठ मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है इस समाज द्वारा लगाए जाने वाले इस मेले को अनवरत लगता रहना चाहिए इस कार्य में कोई रुकावट नहीं आए।इस कार्यक्रम के संयोजक जिला मुख्य मार्ग प्रमुख विपिन यादव द्वारा विधायक निधि द्वारा मेले के फर्श तथा हाल के निर्माण का सुझाव दिया गया तथा कुंजपुर के निवासियों द्वारा बाहर से आए इस समाज के लोगों की सहायता के लिए ग्राम वासियों की भूरि भूरि प्रशंसा की। खंड कार्यवाह राजकुमार यादव द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में मेले के अध्यक्ष रामवीर यादव नीलेश यादव, बलबीर यादव जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख, गया प्रसाद, कामता प्रसाद, पूर्व प्रधान फौरन सिंह यादव, धर्मनरायण यादव सहित दो सैकड़ा इस समाज के लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- चंचल दुबे इटावा