Breaking News
Home / खबरे / इटावा / जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में कक्षा-8 से कक्षा-9 की ट्रांजेक्शन दर बढ़ाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय समिति की बैठक

जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में कक्षा-8 से कक्षा-9 की ट्रांजेक्शन दर बढ़ाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय समिति की बैठक


इटावा जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में कक्षा-8 से कक्षा-9 की ट्रांजेक्शन दर बढ़ाने के उद्देश्य से जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जाए, जिससे बच्चों की मैपिंग सत प्रतिशत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में ट्रांजैक्शन रजिस्टर बनाया जाए साथ ही साथ उन्होंने यह भी अवगत कराया कि प्रत्येक बच्चों की सूची पेन नं0 सहित फीड की जाए। उन्होंने कहा 100 प्रतिशत मार्किंग होनी चाहिए, जो भी बच्चों का रजिस्ट्रेशन बाहर किसी जनपद या अन्य किसी भी स्थान पर हुआ है उसकी सूची अवश्य होनी चाहिए। महोदय द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि दोनों अधिकारियों द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए जनपद स्तर पर अलग अलग नोडल अधिकारी बनाकर इसकी निगरानी की जाए जिससे कार्य सत प्रतिशत हो सके।उन्होंने कहा ब्लॉक वाइस शेयर गूगल शीट बनाकर उसपर डाटा फीड किया जाए, साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए इस कार्य हेतु जानकार व्यक्ति को ही लगाया जाए जिससे कोई समस्या उत्पन्न न हो, जिसकी मॉनिटरिंग जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिदिन की जाएगी। महोदय द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि जो भी बच्चा कक्षा-8 पास हो गया है तो कक्षा-9 में बच्चे का एडमिशन अवश्य होना चाहिए, जिससे बच्चों की पढ़ाई न छूटने पाए।


बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

राजकीय इंटर कॉलेज इटावा में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत समर कैंप का भव्य शुभारंभ

🔊 पोस्ट को सुनें राजकीय इंटर कॉलेज इटावा में समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत समर कैंप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *