सभासद पति ने श्रीराम प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई की।
जसवन्तनगर/इटावा। रामलीला तिराहे पर स्थित श्रीराम प्रतिमा स्थल का सभासद पति अनिरुद्ध दुवे के सहयोग से साफ-सफाई करके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। बताते चलें कि यह प्रतिमा 2 वर्ष पूर्व नगर पालिका के सहयोग से लगाई गई थी जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने किया था लेकिन यह प्रतिमा लगातार अनदेखी का शिकार हो रही है। जब राम नवमी के अवसर पर भी किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तब मोहल्ला होमगंज से सभासद मोहिनी दुबे के पति अनुरुद्ध दुवे ने अपने सहयोगियों सहित श्रीराम स्थल पर पहुंच कर साफ सफाई की और फूल-माला व झंडियों से सुसज्जित करके बड़ी ही धूमधाम से श्रीराम जन्मोत्सव मनाया। नगर के लोगों ने पालिका प्रशासन से श्रीराम प्रतिमा की सुरक्षा हेतु लगाई गई बेरिकेडिंग के कांच को बदलवाने की मांग की है। चूंकि धूल व धूप के कारण कांच बेहद धुंधला हो चुका है जिसके चलते पास से भी स्पष्ट रूप से श्रीराम प्रभु के दर्शन करना मुश्किल हो गया है। कार्यक्रम में रामनरेश शर्मा, दीपक धाकरे, सोनू, गौरव, ऐश्वर्य, कृष्णा, स्वच्छता नायक रविन्द्र व उनके सहयोगी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-चंचल दुबे इटावा