इटावा रेलवे स्टेशन पर हो निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सपा सांसद जितेंद्र दोहरे ने रेलवे के अधिकारियों से वार्ता कर रामनगर फाटक रेलवे ओवर ब्रिज की गुणवत्ता, समय सीमा, रेलवे स्टेशन और उसके आस पास व्याप्त गन्दगी की सफाई के निर्देश दिए ।
इटावा रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्स्प्रेस, अजमेर सियालदह एक्स्प्रेस, इटावा से भिंड रतलाम उज्जैन एक्स्प्रेस ,इटावा से माता वैष्णो देवी जी के लिए जम्बू तवी एक्स्प्रेस ट्रेनों के ठहराव और नव निर्मित तीन मंजिल भवन में केंटीन, हाल और टिकट बुकिंग काउंटर से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषय पर वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये इस अवसर पर रेलवे अधिकारी श्री आर पी सिंह ADEN, अरविंद यादव ADST, जे के दुबे AXEN, अमर गुप्ता RE/GSU, पुरनमल मीणा SS, नरेश मीणा CMI, प्रशांत तिवारी TI, अभिषेक कुमार सैनी SSE WORK /GSU, कमलेश पंडित SSE WORK, रवि प्रकाश SSE WORKS/GSU , विक्की गुप्ता प्रवक्ता/ मीडिया प्रभारी, राजकुमार गौतम, रोहित जाटव, अन्नू पाल, मिथुन पाण्डे, पंकज कन्हैया आदि साथ रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा