बलरई पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अपराधी की 17 लाख से अधिक की संपत्ति कुर्क
जसवंत नगर।बलरई थाना क्षेत्र में अपराध एवं समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना बलरई पुलिस ने गिरोह बनाकर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले अभियुक्त सत्येन्द्र यादव के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत कार्यवाही करते हुए लगभग 17,07,910 रुपये मूल्य की संपत्ति को कुर्क किया।

सीओ आयुषी सिंह ने बताया कि सत्येन्द्र यादव पुत्र जोरसिंह,गाँव गंगदासपुर, मौजा मामन हिम्मतपुर, थाना ऊसराहार, के विरुद्ध पूर्व में गौवध अधिनियम,अलग अलग थानों में लूट और चोरी के मामले दर्ज थे थाना जसवंतनगर पर मुकदमा अपराध संख्या78/24में धारा 3(1) गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। गौवध अधिनियम में ये मुख्य आरोपी था विवेचना के दौरान यह सामने आया कि अभियुक्त ने फर्जी एवं आपराधिक गतिविधियों से भारी मात्रा में धन व संपत्ति अर्जित की है। इसी के आधार पर जिलाधिकारी इटावा द्वारा संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया गया।
शुक्रवार को हुई कार्यवाही को राजस्व विभाग की टीम एवं थाना बलरई व थाना ऊसराहार की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही की इस कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक बलरई बलराम मिश्रा, क्राइम निरीक्षक रमेश कुमार, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सहित अन्य पुलिस एवं राजस्व अधिकारी शामिल रहे।
रिपोर्ट सुबोध पाठक इटावा
C Times Etawah Online News Portal