इटावा: कृषि विज्ञान केंद्र पहुँचीं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, छात्र-छात्राओं से की संवाद
इटावा ,उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज इटावा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के एक विशेष कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं। इस अवसर पर उन्होंने कृषि अभियंत्रण संकाय का निरीक्षण किया और वहां आयोजित वर्कशॉप में विद्यार्थियों की भागीदारी की सराहना की।
राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं के साथ संवाद करते हुए न केवल उनके अनुभवों को जाना बल्कि कृषि शिक्षा, नवाचार और ग्रामीण विकास से जुड़ी प्रेरणादायक बातें भी साझा कीं।
कृषि अभियंत्रण प्रयोगशाला और वर्कशॉप का दौरा
नवाचार परियोजनाओं का अवलोकन
छात्र-छात्राओं से संवाद और प्रश्नोत्तर
ग्रामीण कृषि विकास पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन
छात्र-छात्राओं का उत्साह:
राज्यपाल से सीधे बातचीत करने का अवसर पाकर छात्र-छात्राएं उत्साहित दिखे। कई विद्यार्थियों ने अपनी परियोजनाएं और मॉडल राज्यपाल को दिखाए, जिनकी उन्होंने सराहना की।
प्रशासनिक व शैक्षणिक उपस्थिति:
इस कार्यक्रम में इटावा जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति, संकाय सदस्य, शोधकर्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा