बाढ़ से बेहाल इटावा: एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव ने नाव से किया प्रभावित गांवों का निरीक्षण
इटावा । मध्य प्रदेश स्थित कोटा बैराज से छोड़े गए पानी के चलते चंबल नदी का जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर गया है । नदियों के उफान पर होने से इटावा जिले के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं ।
जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव व सदर तहसीलदार ने बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाढ़ प्रभावित गांव—मड़ैया, पछायंगांव और बसवारा का निरीक्षण किया।
दोनों अधिकारियों ने नाव के माध्यम से गांव-गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है। एसडीएम ने मौके पर पीने के पानी, आवश्यक दवाइयां और अन्य जरूरी राहत सामग्री नाव के माध्यम से ग्रामीणों तक पहुंचाई। उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश भी दिए हैं।
एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और लगातार निगरानी कर रहा है। किसी भी समस्या की स्थिति में लोग तुरंत प्रशासन से संपर्क करें।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal