विकास भवन में कम्प्यूटर सेवाओं के साथ नाश्ते की मिलेगी सुविधा
जिलाधिकारी ने किया मल्टी कैंटीन का शुभारम्भ

इटावा – विकास भवन परिसर में मंगलवार को नवनिर्मित मल्टी कैंटीन (विकास भवन जन सुविधा केन्द्र) का शुभारम्भ जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जिला विकास अधिकारी श्री राकेश प्रसाद ने बताया कि कैंटीन का उद्देश्य विकास भवन में कार्यरत विभागीय कर्मचारियों के साथ-साथ बाहर से आने वाले आगंतुकों को एक ही स्थान पर सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। यहां फोटो स्टेट, कम्प्यूटर से ऑनलाइन आवेदन (आय, जाति, मूल निवास, खतौनी, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड आदि), प्रिंटिंग, स्टेशनरी के साथ-साथ खाद्य एवं पेय पदार्थ जैसे – कॉफी, पैटीज़, समोसा, सैंडविच, कोल्ड ड्रिंक, नमकीन, जूस, लस्सी आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
उद्घाटन अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी मोहित कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) प्रिया शर्मा, लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मुकीम मोहम्मद, नाजिर महेश बाबू सहित विकास भवन के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।
वर्तमान में कैंटीन का संचालन सतेन्द्र गौतम एवं साफेज द्वारा किया जा रहा है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal