*एबीवीपी ने मंत्री का पुतला फूंका*
इटावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इटावा के कार्यकर्ताओं द्वारा विगत दिनों बाराबंकी में एवीबीपी कार्यकर्ता रामस्वरूप विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे छात्रों पर बाहरी गुंडों द्वारा हमला,पुलिसकर्मियों द्वारा बर्बर लाठीचार्ज व विश्वविद्यालय में विधि पाठ्यक्रम के अवैध संचालन सहित अनियमितता से युक्त विश्वविद्यालय पर कार्यवाही के सम्बंध में आज एबीवीपी कार्यकताओं ने इटावा जिलाधिकारी महोदय को मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए ज्ञापन सोपा।
पुलिस प्रशासन एवं सत्ता में बैठे मंत्री ओमप्रकाश राजभर के विवादित बयान पर अखिल भारतीय विद्यार्थियों के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय आव्हान पर इटावा नगर के शास्त्री चौराहे नारे बाजी करते हुए मंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया एवं 48 घण्टे के अंदर अविलम्ब कार्यवाही सुनिश्चित जी जाए जिससे विद्यार्थी समुदाय भयमुक्त होकर लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सदैव जागरूक रहे। अन्यथा की स्थिति में विद्यार्थी परिषद प्रदेश में एक बड़ा आंदोलन करने लिए बाध्य होगी ।
विरोध प्रदर्शन के दौरान नगर मंत्री संस्कार गुप्ता एवं प्रांत सविष्कार प्रमुख अमित शिखरवार,जिला संगठन मंत्री सोमू , सक्षम यादव, हिमांशु,ऋतिक राजन,दीपक वर्मा,अभिराज चौधरी ,अमन, यश, आयुष,समीर,हर्ष, दीपांशु, वेदान्त उपस्थित रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा