डीएम ने फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा की: मलाजनी-धरवार में किसानों को योजना के लाभ बताए
जसवंतनगर: जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने रविवार देर शाम मलाजनी और धरवार गांवों का दौरा किया। उन्होंने किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे फार्मर रजिस्ट्री अभियान की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
डीएम ने ग्राम सभाओं में उपस्थित किसानों को फार्मर रजिस्ट्री से जुड़ने के फायदे बताए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस रजिस्ट्री के जरिए किसानों को भविष्य में मिलने वाली सभी सरकारी योजनाओं, सब्सिडी और सहायता राशि का लाभ सीधे उनके बैंक खातों में प्राप्त होगा।
समीक्षा बैठक में एसडीएम कुमार सत्यम जीत सिंह और तहसीलदार नेहा सचान भी मौजूद रहे। उन्होंने किसानों से संवाद करते हुए रजिस्ट्री प्रक्रिया को सरल बताया और जल्द पंजीकरण कराने की अपील की। अधिकारियों ने लेखपालों को निर्धारित समय में लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय लेखपाल दीपक, पंकज, जयपाल, अनुराग और शिवम के साथ-साथ किसान मित्र नितेश व किशोर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। अधिकारियों ने मौके पर ही किसानों के फार्म भरवाकर रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू की।
C Times Etawah Online News Portal