Breaking News
Home / खबरे / खूब उड़ा अबीर-गुलाल, होली गीतों से गूंजे गली और चौराहे

खूब उड़ा अबीर-गुलाल, होली गीतों से गूंजे गली और चौराहे


भरथना में होली के पर्व पर महिलाओं कि मस्ती  
भरथना: प्रेम स्नेह और रंगो का त्यौहार होली शुक्रवार को उल्लास के साथ अबीर गुलाल व रंग की फुहारों के बीच मनाया गया। होली के त्यौहार पर इस बार गीले रंगों की अपेक्षा अबीर गुलाल की ज्यादा होली खेली गई। कस्बे में कई स्थानों पर युवाओं ने खूब मस्ती की। तेज धूप के कारण दोपहर बाद होली का रंग हल्का पड़ गया था लेकिन बच्चों ने सुबह से दोपहर बाद तक त्यौहार का खूब लुफ्त उठाया। चारों तरफ होली के गीत गुंजायमान होते रहे। शनिवार को भी कई स्थानों पर होली खेली गई हिंदू धर्म में होली के त्यौहार को लोग काफी उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं। तीन-चार दिनों तक होली का हुड़दंग चलता है। हर किसी ने त्यौहार को को पूरे उत्साह व उमंग के साथ मनाया। हर तरफ त्यौहार की रौनक दिखाई दी। गुरुवार की रात मुहूर्त के अनुसार होलिका दहन के साथ रंगों का पर्व शुरु हो गया था। शुक्रवार को सुबह से ही होली की धूम शुरू हो गयी थी। हर तरफ युवा होली के उल्लास में डूबे हुए नजर आए। होली का उल्लास दोपहर तक चला। होली को लेकर युवाओं व बच्चों में ज्यादा उत्साह दिखाई दिया। इस बार त्यौहार पर महिलाएं भी पीछे नहीं रही। उत्साही युवक त्यौहार पर अपना अलग अलग भेष रखे भी हुए नजर आए। होली के त्यौहार पर युवा ढोल नगाड़ों के बीच होली खेलने के लिए निकल पड़े थे और जमकर मौज मस्ती की। इस बार काफी संख्या में फगुवारों की टोलियां भी नजर आई। कस्बे के बाजपेई नगर, मोतीगंज, जवाहर रोड, आजाद रोड, गिरधारीपुरा, पुराना भरथना, बृजराजनगर आदि मोहल्लों में फगुवारों की टोलियों ने फाग गाकर व रंग उड़ाकर खूब मस्ती की। इसके अलावा होली के त्यौहार पर जगह- जगह साउंड सिस्टम भी लगाए गये थे युवाओ ने होली गीतों पर खूब धमाल मचाया। कहीं कहीं सड़कों पर उत्साही युवक गीले रंगों से सराबोर नजर आये। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के चलते युवा सड़कों पर ज्यादा मस्ती नहीं कर सके लेकिन इधर उधर जाकर युवकों ने खूब मस्ती की और उल्लास के साथ रंगोत्सव को मनाया।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा 

About C Times Etawah

Check Also

रोजा इफ्तार में दिखी भाईचारा की झलक

🔊 पोस्ट को सुनें भरथना तहसील के ग्राम निगोह में गुरुवार को रमजान के 19वें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *