जसवंतनगर में विशेष सफाई अभियान शुरू 35 कर्मचारियोंकी टीम 25 वाडों में करेगी सफाई, विधायक की टिप्पणी केबाद शुरू हुई मुहिम

इटावा जनपद के जसवंतनगर नगर पालिका परिषद ने स्वच्छ भारत मिशनके तहत विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की है। यहकदम स्थानीय विधायक शिवपाल सिंह यादव द्वारा नगर की साफ-सफाई पर उठाए गए सवालों के बाद उठाया गया है।
अभियान की शुरुआत मोहल्ला लुधपुरा पूर्वी से हुई है। सफाई नायक राम सिया के नेतृत्व में 35 सफाई कर्मियों की विशेष टीम को तैनात किया गया है।नगर पालिका अधिशासी अधिकारी श्याम बचन सरोज ने बताया कि अभियान में नगर की सभी गलियों, मोहल्लों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपने घरों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है।
पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि नालों और गलियों की सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए, न कि सिर्फ दिखावे के लिए।निरीक्षण के दौरान पालिका के कर अधीक्षक अरबिंद शर्मा, नवनीत कुमार और राम मोहन सकी भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि यह अभियान हाल ही में हुई बोर्ड बैठक में कैबिनेट मंत्री व विधायक शिवपाल सिंह यादव की टिप्पणी के बाद शुरू किया गया है। विधायक ने बैठक में नगर की साफ-सफाई व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए थे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal