इटावा ई -रिक्शा, टेंपो-ऑटो वाले सावधान, 1 अप्रैल से बड़ा बदलाव, महीने भर तक जिले में चलेगा अभियान,अवैध ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ परिवहन विभाग एक्शन में नजर आ रहा है.इस दौरान परिवहन विभाग के अधिकारी ए आरटीओ प्रदीप देश मणि ने जनता से अपील की है कि यदि वे अवैध वाहन संचालन या नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने की कोई जानकारी दें, तो तुरंत पुलिस या परिवहन विभाग को सूचित करें.अवैध ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया है. इसके तहत,1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध और अपंजीकृत वाहनों को सड़कों से हटाना, नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन पर रोक लगाना और यातायात व्यवस्था को सुधारना है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal