इटावा पर्यटन विभाग की कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे उत्तर प्रदेश पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह
ने पिलूआ महावीर मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद के कई ऐतिहासिक मंदिरों के विकास का लोकार्पण किया और कई मंदिरों के विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।पर्यटन विभाग की लगभग 8 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं लगभग 2 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया।
पर्यटन विभाग इटावा के ऐतिहासिक स्थलों को विकसित करने और प्रयत्न क्षेत्र के तौर पर विकसित करने के लिए 22 करोड़ ने ज्यादा की रकम उपलब्ध करा चुका है।
“मीडिया से बातचीत में मंत्री जयवीर सिंह ने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश आज़ादी के बाद तुष्टिकरण की राजनीति का शिकार रहा, जिससे विकास बाधित हुआ और समाज में नफरत फैली।मंत्री ने कहा कि जो लोग देश के नायकों का अपमान करते हैं और आक्रांताओं को सम्मान देने की कोशिश करते हैं, उन्हें जनता कभी माफ नहीं करेगी। अखिलेश यादव के पकौड़ा और भगोड़ा बयान पर जयवीर सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि महाकुंभ के समय अखिलेश ने हर दिन नकारात्मक बयान दिए, लेकिन बाद में खुद ही डुबकी लगाने पहुंच गए।उन्होंने कहा कि 2012 से 2017 तक प्रदेश दंगा प्रदेश बन गया था। हर जिले में माफिया पैदा हुए। गांवों की जमीनों पर कब्जे हुए और लोगों के मकान तक छीने गए।
इटावा में पहाड़ गायब होने के मामले में अखिलेश यादव द्वारा ट्वीट किए जाने पर जयवीर सिंह ने कहा कि जो भी काम हो रहे हैं, वे पूरी तरह वैधानिक हैं। अवैध काम करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।रामजीलाल सुमन के बयान कि अखिलेश आगरा आ रहे हैं, मैदान तैयार है, पर मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को आने-जाने की आज़ादी है, अखिलेश यादव हों या रामजीलाल सुमन, कोई भी कहीं भी आ सकता है।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता, महामंत्री प्रशांत राव चौबे, महामंत्री शिवाकांत चौधरी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा