Breaking News
Home / खबरे / इटावा / हिंदू जागरण मंच ने बंगाल हिंसा पर 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंप मांगा बंगाल में राष्ट्रपति शासन

हिंदू जागरण मंच ने बंगाल हिंसा पर 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंप मांगा बंगाल में राष्ट्रपति शासन


*हिंदू जागरण मंच ने बंगाल हिंसा पर 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंप मांगा बंगाल में राष्ट्रपति शासन*

इटावा हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में आज महर्षि बाल्मीकि स्वाभिमान समिति ने बंगाल हिंसा पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।

जागरण मंच संगठन के जिला अध्यक्ष अभिषेक ज्ञानार्थी ने कहां कि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने ममता बैनर्जी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आज कचहरी परिसर में 5 सूत्रीय मांगों के साथ महामहिम राष्ट्रपति महोदय को जिला अधिकारी इटावा के माध्यम से सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है।

जिला उपाध्यक्ष अनुरुद्ध गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 सूत्रीय मांगों में संगठन ने प्रमुख 5 मांगे महामहिम राष्ट्रपति महोदय से रखी हैं।

1– पश्चिम बंगाल में हुए हिंसक घटनाओं की C.B.I या न्यायिक आयोग द्वारा निष्पक्ष जांच कराई जाए।
2– हमले में पीड़ित परिवारों को संरक्षण पुनर्वास और उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।
3– प्रशासनिक निष्क्रियता के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
4– राज्य में अनुच्छेद 356 के अंतर्गत राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए।
5– देशभर में धार्मिक अल्पसंख्यकों या बहुसंख्यकों पर हो रहे हमलों की निगरानी हेतु एक राष्ट्रीय सांप्रदायिकता निगरानी आयोग की स्थापना की जाए।

3– ज्ञापन महिला प्रमुख जमुना देवी ने कहां जिस प्रकार हत्यारी ममता सरकार दलित हिन्दुओं पर अत्याचार करवा रही है उससे साफ स्पष्ट होता है कि ममता बनर्जी एक धर्म प्रधान की राजनीति करती हैं।

ज्ञापन देने वालों में हिन्दू जागरण मंच के प्रांत प्रशिक्षण अनुराग भदौरिया , प्रांत टोली सदस्य हैप्पी ठाकुर , महिला प्रमुख जमुना देवी , गंगा देवी , सरस्वती देवी , विमला देवी , राधा देवी , गुड्डी देवी , विमला देवी कमलेश देवी , सुनीता , माया देवी श्री चिरौंजी लाल , मनीष कुमार चौधरी , प्रमोद कुमार , करण सिंह , राजीव कुणाल सिंह , रोहित , देव , पीयूष , ओम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

पुलिस लाइन सभागार में बाल संरक्षण कार्यशाला संपन्न हुई जिसमें जनपद के विभिन्न थानों से आए पुलिसकर्मियों को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं

🔊 पोस्ट को सुनें इटावा। पुलिस लाइन सभागार में बाल संरक्षण कार्यशाला संपन्न हुई जिसमें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *