जसवंतनगर/इटावा। हाईवे स्थित मलाजनी के पंचायत घर में राष्ट्रीय पंचायती राज स्थापना दिवस मनाया गया।
प्रधान लक्ष्मी नारायण शाक्य की अध्यक्षता व पंचायत सचिव सुमित पालीवाल के संयोजन में अयोजित हुए कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य ने राष्ट्रीय पंचायती राज स्थापना दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सरकार की विभिन्न योजनाएं बताईं। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व स्पॉन्सरशिप पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अनाथ व असहाय बच्चों की मदद की जा रही है। पीएलवी अधिकार मित्र लालमन बाथम, ऋषभ पाठक, राजेंद्र यादव ने लोक अदालत में होने व सुलह समझौते की प्रक्रिया बताई तथा गरीबों को नि:शुल्क अधिवक्ता दिलाने की बात कही।इस दौरान पंचायत सहायक सचिन कुमार, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रीं व तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा
C Times Etawah Online News Portal