किसानों का कल्याण – उत्तर प्रदेश की पहचान
इटावा विकास भवन, में आयोजित मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के कार्यक्रम में भाजपा विधायक सरिता भदौरिया एवं जिलाधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ने प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों से राज्य भर के 11,690 आश्रित परिवारों को 561 करोड़ 86 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई।इसी क्रम में जनपद इटावा के 352 लाभार्थियों को भी सहायता राशि के चेक वितरित किए गए।मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत अब तक 2 करोड़ से अधिक किसानों को 5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है।किसान सिर्फ अपने खेत का नहीं, पूरे देश का अन्नदाता है। जब वह संकट में होता है, तब योगी सरकार हर कदम पर उसके साथ खड़ी रहती है।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा