इटावा: जिला अस्पताल में फिर हुई चोरी, ऑक्सीजन पाइपलाइन पर चोरों की नजर
इटावा — भीमराव अंबेडकर संयुक्त जिला अस्पताल, इटावा में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रात को अस्पताल परिसर से ऑक्सीजन पाइपलाइन चोरी हो गई, जिससे अस्पताल प्रशासन और पुलिस दोनों सकते में हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब अस्पताल से ऑक्सीजन से संबंधित उपकरण चोरी हुए हों। इससे पहले भी ऐसे संवेदनशील उपकरणों की चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अस्पताल के कुछ स्टाफ कर्मियों पर भी संदेह जताया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) पारितोष शुक्ला ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि जिला अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की लगातार अनदेखी गंभीर सवाल खड़े कर रही है। ऑक्सीजन पाइपलाइन जैसे जीवन रक्षक संसाधनों की चोरी से अस्पताल की आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं।
पुलिस मामले की सीसीटीवी फुटेज व स्टाफ से पूछताछ के जरिए छानबीन कर रही है। फिलहाल अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के निर्देश दिए हैं।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा