अन्ना गोवंश को बचाने में सिपाही की बाइक डिवाइडर से टकराई, सैफई रेफर
जसवंतनगर।थाने में तैनात एक सिपाही राष्ट्रीय राजमार्ग पर अन्ना गोवंश को बचाने में बाइक सहित डिवाइडर से टकरा गया।जिससे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया घायल हुए सिपाही को सीएचसी से इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

रविवार की रात्री में करीब 9:00 बजे जसवंतनगर थाने में तैनात सिपाही कार्मेंद्र पुत्र धर्मपाल सिंह उम्र करीब 30 वर्ष ड्यूटी के लिए मोटरसाइकिल से जसवंतनगर आ रहा था।थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर इटावा से आगरा जाने वाली सड़क पर जैसे ही मलाजनी गाँव के पास एक ढावा के सामने पहुंचा तभी अचानक से सड़क पर अन्ना गोवंश आ गये । सिपाही अन्ना गोवंशों को बचाने के चक्कर में बाइक सहित डिवाइडर से जा टकराया जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर तत्काल पहुंचे थाना प्रभारी राम सहाय सिंह ने गंभीर घायल सिपाही को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने घायल की चिंताजनक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया जहां सिपाही का इलाज जारी है।
रिपोर्ट सुबोध पाठक इटावा
C Times Etawah Online News Portal