Breaking News
Home / खबरे / जसवंतनगर / एसडीओ आनंद पाल ने किया ट्रांसफार्मरों का निरीक्षण, लगाए टेललेश यूनिट।

एसडीओ आनंद पाल ने किया ट्रांसफार्मरों का निरीक्षण, लगाए टेललेश यूनिट।


एसडीओ आनंद पाल ने किया ट्रांसफार्मरों का निरीक्षण, लगाए टेललेश यूनिट।

जसवंतनगर/इटावा। एसडीओ आनंद पाल सिंह ने नगर के ट्रांसफार्मरों का जायजा लिया। इस दौरान कुछ ट्रांसफार्मरों में ऑयल फिलिंग की गई साथ ही साथ दो स्थानों पर ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा हेतु टेललेश यूनिट भी लगाई गई। एसडीओ बोले कि विद्युत विभाग इस भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
रिकार्ड तोड़ रही भीषण गर्मी में बढ़ते तापमान के कारण उपभोक्ताओं को किसी तरह की विद्युत आपूर्ति सम्बंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े इसको देखते हुए नगर में एसडीओ आनंदपाल सिंह ने जेई कौशल पाण्डेय व टीम के साथ नगर के जीजीआईसी रोड़, कैस्त, कोठी कैस्त, महावीर वाटिका, जैन बाजार, कटरा बिल्लोचयान, लोहामंडी, रेलमण्डी आदि स्थानों को आपूर्ति देने वाले 250 व 400 KVA ट्रांसफार्मरों का निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रांसफार्मरों के मेंटिनेंस का कार्य किया गया एवं ट्रांसफार्मरों में ऑयल कम पाए जाने पर उनमें ऑयल भी डलवाया गया। कुछ स्थानों पर जल कर क्षतिग्रस्त हो चुकीं केबिलें भी बदलीं गईं। मोहल्ला रेलमण्डी में फाटक पार क्षेत्र में 400 किलोवाट के दो ट्रांसफार्मरों में मेंटिनेंस कार्य के साथ साथ टेललैस यूनिटें भी लगाई गई जिससे बढ़ते तापमान या अन्य किसी तकनीक खराबी से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त न हो सकें।
एसडीओ आनंद पाल ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि राष्ट्रहित में बेवजह बिजली का व्यय न करें एवं कटिया डालकर, केबिल बाईपास करके या किसी भी तरह से बिजली की चोरी न करें। जिससे कि हम आपको समय पर सुचारू व निर्वाध रूप से विधुत सप्लाई उपलब्ध करा सकेंगे। जिन उपभोक्ताओं के बिजली के बिल बकाया है वे समय पर अपने बिजली के बिल जमा करें। ट्रांसफार्मर के आसपास किसी तरह का कूड़ा-कचरा इकट्ठा न होंने दें क्योंकि भीषण गर्मी के चलते कूड़ा-करकट ज़रा सी चिंगारी पाते ही आग पकड़ लेने से ट्रांसफर व केबिलें क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते सम्बंधित क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।
जेई कौशल पाण्डेय ने उपभोक्ताओं से अपनी समस्याएं और शिकायतें दर्ज करने की अपील करते हुए कहा कि विद्युत उपभोक्ता बिजली आपूर्ति से संबंधित किसी भी समस्या या शिकायत को दर्ज करने के लिए विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं, या फिर विभाग के दफ्तर पहुंचकर लिखित रूप में भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आपकी समस्याओं के समाधान हेतु विभाग के कर्मचारी सदैव तत्पर हैं।
इस मौके पर प्रमोद, जितेंद्र, अजय कुशवाहा, प्रदीप, कुलदीप, हैप्पी, सतीश, रविकांत, पप्पू सहित लगभग एक दर्जन कर्मचारियों का सहयोग रहा।

रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा

About C Times Etawah

Check Also

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को नमन करते हुए नगर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सायंकाल एक तिरंगा यात्रा निकाली गई

🔊 पोस्ट को सुनें जसवंतनगर/इटावा। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के अदम्य साहस और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *