*भीषण गर्मी में हाईटेंशन लाइन के तार टूटने से क्षेत्र के सैकड़ो गांवों में 10 घंटे बिजली रही बाधित*
जसवंत नगर। क्षेत्र में भीषण गर्मी और लगातार बढ़ते तापमान के बीच बिजली संकट गहराता जा रहा है। सोमवार को हाईटेंशन लाइन के तार दो स्थानों पर टूट जाने से जसवंत नगर क्षेत्र के लगभग सैकड़ा भर गांवों की विजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। यह आपूर्ति लगभग 10 घंटे तक बाधित रही, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
एसडीओ आनंद पाल ने बताया कि नगला इंछा गांव के समीप व हाईवे किनारे स्थित तहसील फीडर यार्ड में अचानक हाईटेंशन तार टूटकर गिर गए। इसके चलते तहसील फीडर, बलरई, जगोरा, सिरसा बीबामऊ आदि फीडरों से जुड़े नगला तौर, अंडावली, कोकावली, नगला रामसुंदर, तिजोरा, धरवार, पीहरपुर, कीरतपुर, नसीरपुर, सरामई, कछपुरा,फकीरे की मडैया सहित करीब सैकड़ा भर गांवों की बिजली आपूर्ति बाधित रही।
उन्होंने बताया कि तेज गर्मी और अत्यधिक लोड के कारण बिजली के तारों पर दबाव बढ़ गया है, जिससे वे टूट रहे हैं। राय नगर से संचालित 33 केवी लाइन के माध्यम से इन ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की जाती है। बिजली बहाली के प्रयास में अवर अभियंता कौशल पांडे, नीरज कुमार एवं लाइनमैनो की टीम लगातार प्रयास में जुटे हुए है।
रिपोर्ट सुबोध पाठक जसवंतनगर