बिजली समस्याओं को लेकर भाकियू का धरना प्रदर्शन, सौंपा चार सूत्रीय मांग पत्र
जसवंतनगर।शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्याओं को लेकर विद्युत उपकेंद्र परिसर में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने विद्युत उपखंड अधिकारी आनंद पाल सिंह को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और जल्द समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
धरने में शामिल किसानों ने मांग की कि ग्राम भा रद्वाजपुर में जगदीश के खेत में बिना अनुमति लगाए जा रहे विद्युत पोल को तत्काल रोका जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना किसान की अनुमति के खेत में पोल लगाना अनुचित है और इससे खेती प्रभावित होगी।
इसके अलावा, किसानों ने ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार नियमित बिजली आपूर्ति की मांग की। उन्होंने कहा कि बार-बार बिजली कटौती से सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
भाकियू कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे बकाया वसूली अभियान को फसल कटाई के समय तक स्थगित करने की मांग की। साथ ही उन्होंने बिना वैध कारण के किसानों के बिजली कनेक्शन काटे जाने का विरोध भी जताया।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि विभाग ने शीघ्र ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया, तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन में जगरथ सिंह, संजेश कुमार, राजेंद्र सिंह, साधौ सिंह, रूपेश सिंह, सर्वेश कुमार, राहुल कुमार, गिरजेश यादव, घनश्याम, जगराम सिंह और गिरजेश सतीश कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट चंचल दुबे इटावा